

प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। जिले के कहलगांव स्थित घोघा में सरस्वती पूजा व मेला के अवसर पर होने वाला ऐतिहासिक घोघा बाजार दंगल के पहले दिन 31 जोड़ी नामचीन पहलवानों ने दाव आजमाया। दैनिक पाली के पहले दिन के विजेता के रूप में कोयली खुटहा के कारेलाल पहलवान रहे। इन्होंने लगातार छ: पहलवानों को चित कर जीत का सेहरा अपन सर पर सजाया। दूसरे स्थान पर कदवा मोहनपुर के सूरज पहलवान रहे,वही तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रवण व अरवाज पहलवान रहे।

दंगल के पहले दिन भी दस हजार से ज्यादा दर्शकों की भीड़ जुटी रही :
मालूम हो की सरस्वती पूजा के अवसर पर बीते 141 वर्षों से घोघा बाजार में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन होता चला आ रहा है। मेला कमिटी के अध्यक्ष ब्रह्मेंद्रनारायण द्विवेदी,कोषाध्यक्ष नीरज दूबे, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव कार्यकर्ता पार्थ बालकृष्ण द्विवेदी,बब्लू यादव,मनकू पाठक,प्रताप यादव,पिंटू चौधरी,सुभाष यादव इत्यादी ने जानकारी देते हुए बताया की निर्णायक कुश्ती गुरूवार को होगी ।

निर्णायक कुश्ति समापन होने पर हीं वर्ष का विजेता पहलवानों की घोषणा की जायेगी एवं विजेता पहलवानों को पुरूष्कृत किया जायेगा। प्रतिमा विसजर्न शुक्रवार को होगा ।