5
(1)

नवगछिया : तीन कृषि कानून के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के बैनर तले पटना से निकली किसान यात्रा रथ शनिवार को बिहपुर, बगड़ी, अठगामा आदि गांवों में सभा करते हुए नवगछिया प्रखंड पहुचीं. नवगछिया के कदवा खैरपुर मध्य विद्यालय में सभा आयोजित हुई.

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह किसान महासभा के नेता नवल किशोर जी ने कहा कि देश व किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चलने वाले किसान आंदोलन ने सत्ता द्वारा उसे कुचल देने की सभी प्रयासों को निष्फल करते हुए 100 दिन पूरे कर लिए और अब अपना चौतरफा विस्तार पा रहा है. भाजपा को सत्ता से बाहर करने के संकल्प के साथ यह आंदोलन अब आजदी की दूसरी लड़ाई में बदल गई है.

किसान आंदोलन से बेचैन भाजपा अब छोटे व सीमांत किसानों की हितैसी होने के स्वांग रचकर किसान आंदोलन में फुट डालने का एक बार फिर अशफल प्रयास कर रही है. हर कोई जानता है कि छोटे व बटाईदार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन कोई और नहीं बल्कि भाजपा और उसके संगी साथी है

. राज्य बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार ने अपने हीं द्वारा गठित बंधोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को कभी लागू नहीं होने दिया. बटाई दारों के पक्ष में आयोग द्वारा की गई अनुशंसाओं को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया.

मोदी सरकार के बहुप्रचारित किसान सम्मान निधि योजना में भूमिहीन किसानों और बटाईदारों के लिए कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून हमारी खेती को बर्बाद कर देंगे, गहरा खाद्य संकट पैदा करेंगे और जनवितरण पोषाहार, आंगनबाड़ी जैसी योजनाएं ध्वस्त हो जाएंगी.


आवश्यक वस्तुओं के अकूत भंडारण की अनुमती कालाबाजारी और व्यापक महंगाई का विस्तार करेगी. इसकी सबसे अधिक मार गरीबों और आम लोगों को झेलनी पड़ेगी.


उन्होंने 18 मार्च को आयोजित विधान सभा घेराव में नवगछिया से बड़ी संख्या में किसानों को भाग लेने का आह्वान किया. सभा का संचालन भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय एवं अध्यक्षता किसान माह सभा के नेता ईश्वर मंडल ने संयुक्त रूप से किया.

किसान यात्रा सभा को संबोधित किए किसान महासभा के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष रणधीर यादव, ऐपवा के जिला सचिव रेणु देवी, गुरदेव सिंह, रामनरायन सिंह, गुरुचरण दास ने संबोधित किया.

मौके पर भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य वकील मंडल, राजिकशोर यादव, जय प्रकाश शर्मा, राधेश्याम रजक, रवि मिश्र, रामचरण मंडल, रामबालक, राजेन्द्र पंडित, बीरबल मंडल, बालेश्वर ठाकुर, अनिल यादव, शंकर पोद्दार, मुन्ना जयसावाल, पूरण मंडल, अशोक भगत सहित सैकड़ों किसान मजदूर शामिल थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: