

खगड़िया के अलौली से तीनों बच्ची का चारपहिया वाहन से हुआ था अपहरण
नवगछिया : खगड़िया के अलौली से अपहृत तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने नवगछिया मदन अहिल्या काॅलेज रोड से बरामद किया है. बरामद बच्चियों में अलौली निवासी पुलिस यादव की पुत्री सोनम कुमारी, बरुण यादव की पुत्री सान्या कुमारी व सोनाली कुमारी शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज रोड से कटरिया निवासी अमित साह के किराए के रूम से बरामद किया है.
इस संबंध में अमित कुमार साह की पत्नी पूजा कुमारी ने बताया है कि वह मायके से अपने रूम पर आ रही थी. जीरो माइल नवगछिया में बस पर चढ़ी. बस पर तीनों बच्ची को देखी तो पूछा कि कहां जाना है. बच्ची ने बताया कि मेरा ननिहाल नवगछिया है. वहीं जा रही हूं. पूजा कुमारी के साथ तीन बच्ची मकंदपुर चौक पर उतर गई. बच्ची यह नहीं बता पा रही थी कि उसे नवगछिया में कहां जाना है. पूजा के अनुसार वह तीनों लेकर कचहरी इस इरादे से कचहरी लेकर आई कि कोई पहचान वाला मिल जाये. किंतु बच्ची का कोई पहचान वाला नहीं मिला. बच्ची को पूजा कुमारी अपने रूम पर लेकर चली गई. पूजा कुमारी के दोस्त ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच तीनों बच्ची को नवगछिया थाना लेकर गए. जिसके बाद बच्ची के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी गई है. परिजन ने बताया कि अलौली से तीनों बच्ची का चारपहिया वाहन से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद बच्चियों को उनके हवाले कर दिया जायेगा.