नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के दक्षिण में कटाव निरोधी कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. गंगा नदी का कटाव जारी है. बोल्डर पीचिंग के आगे स्लोप अप में नदी का भीषण कटाव हो रहा है. यदि नदी का कटाव नहीं रोका गया तो बोल्डर पीचिंग ध्वस्त हो सकता है. इस वर्ष गांव को बचाने के लिए दो करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी रिपेयरिंग कार्य हुआ था. कार्य हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि स्लोप अप में कटाव होने लगा है|
ग्रामीणों ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है. सरकारी रुपये की संवेदक व इंजीनियर की मिलीभगत से लूट हुई है. स्लोप में कटाव जारी है. किंतु कोई देखने वाला नहीं है. गंगा नदी की धार को मोड़ने के लिए सोल कटिंग भी होना था. इसके लिए पोपलेन भी मंगवाया गया था, किंतु पोपलेन रखा रह गया. कहीं भी कटिंग नहीं किया गया. ज्ञातव्य हो कि चुनाव के आचार संहिता के कारण कटाव निरोधी कार्य काफी विलंब से आरंभ हुआ है. अचार संहिता समाप्त होने के बाद ही कटाव निराधी कार्य आरंभ हुआ. जैसे तैसे करके कार्य पूरा दिखा दिया गया. जिसका परिणाम स्लोप कट रहा है.