नवगछिया : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार की देखरेख में शनिवार को भी इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच कैंप कार्यालय के निकट 50 मीटर से अधिक में हुए कटाव व स्पर संख्या छह एन के नोट का रीस्टोरेशन का कार्य जारी है. जितनी सामग्री डाली जा रही है, वह नदी में समा जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है.
अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं. तटबंध पर दंडाधिकारी बीएओ को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. गोपालपुर थाना के पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों को भी तटबंध पर लगाया है. बीडीओ-सीओ भी तटबंध पर कैंप कर रहे हैं. एनसी में बालू भरी बोरियों को डाल कर रीस्टोर करने का कार्य करवाया जा रहा है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार कहते हैं कि रीस्टोर करने का काम युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है.