भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार के द्वारा 30 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन सीएमएस हाई स्कूल में आयोजित की गई,
इस कार्यक्रम के मुख्य विषय थे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना, इस कार्यक्रम के तहत अब भागलपुर व भागलपुर के आसपास के दर्जनों विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने इसे विज्ञान कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी अपनी प्रदर्शनी को लोगों के बीच रखा कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक व छात्र छात्राओं ने इसका लुत्फ उठाया,
वही कार्यक्रम के संयोजक ने बताया विज्ञान पर आधारित ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के बीच वैज्ञानिक बौद्धिक क्षमता बढ़ती है और बच्चों के खोज पर आधारित कई बिंदुओं पर सोच भी निखर कर सामने आती है साथ ही दैनिक जीवन में निर्णय लेने हेतु बाल वैज्ञानिक आगे के लक्ष्य को अभी से तैयार करना शुरू कर देते हैं।