


प्रशासनिक सहायता से वंचित लोग सड़क किनारे लेने लगे हैं शरण
भागलपुर। बैकटपुर दुधैला पंचायत के दियारा क्षेत्र में गुरुवार देर रात आई तेज आंधी, बिजली की करकराहट और बारिश ने भारी तबाही मचाई। हजारों लोगों के आशियाने उड़ गए, जिससे वे बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की सुध नहीं ली है।

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण दियारा क्षेत्र के सैकड़ों घर उजड़ गए। ग्रामीणों को मजबूर होकर सड़क किनारे शरण लेना पड़ रहा है।
स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति तो नहीं हुई है, लेकिन हजारों परिवारों के आशियाने उजड़ने से लोग खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हो गए हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है ताकि प्रभावित परिवारों को आश्रय और आवश्यक सहायता मिल सके।
