बिहपुर- प्रखंड में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी तूफान ने लीची के फसल कोभारी नुकसान पहुंचाया हैं.जिस कारण किसानों में निराशा देखा जा रहा हैं.वही आम के फसल को भी नुकसान हुआ हैं .लीची किसान कामरेड निरंजन चौधरी, संजय चौधरी, सोनू ईश्वर, बंटी चौधरी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद मुख्तार ,मटरू चौधरी एवं डोमी चौधरी ने बताया की लीची को आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया.लीची फसल बर्बाद हो गया .फसल गिरा, फल आपस में टकराया, पेड़ की टहनी भी गिर गई । किसानों को भी 500-600 रुपया हजार में लीची बेचना पड़ रहा हैं . इस बार लीची की बम्पर फसल हुआ था .लेकिन आंधी ने फसल को बर्बाद कर दिया।वही मक्के के पीछात फसल को भी नुकसान हुआ हैं .