रविवार की देर रात को आयी तेज आंधी व तूफान से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है.सैदपुर,धरहरा व गोसाईंगांव में स्थित आम के पेडों से बडे पैमाने पर तैयार आम भारी संख्या में आंधी के कारण टूट कर जमीन पर गिर गये.आम के बगीचे को किसानों से खरीद कर व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि आंधी व तूफान के कारण बडी संख्या में आम के गिरने से काफी नुकसान हुआ है.हालांकि गिरे हुए आम को औने पौने भाव में.
बेचकर व्यापारी थोडी बहुत अपनी जमा पूंजी वापस करने की जुगत में लगे हैं.व्यापारिक ने बताया कि आम का मंजर काफी होने के कारण ऊंची कीमत पर किसानों से आम का बगीचा इस उम्मीद में खरीदा था कि इस बार आमदनी अच्छी होगी.परन्तु तेज आंधी व तूफान के कारण नुकसान होने की संभावना काफी बढ गयी है.