


बिहपुर- गुरुवार को झंडापुर इमली चौक के पास सोनवर्षा निवाशी प्रिंस कुमार और शिवम कुमार दोनो युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया. जिसमें प्रिंस कुमार का सर बुरी तरह फट गया और , जबकि शिवम कुमार को हल्की चोट आई है. शिवम कुमार ने बताया गारी तेज रफ्तार में थी अचानक ब्रेकर आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दोनों घायलों कों लोगों ने टोटो से बिहपुर हॉस्पिटल भेजा.जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस के बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया.
