


भागलपुर : दुमका मुख्य मार्ग स्थित बैजानी पेट्रोल पंप के पास भागलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई।

घायल युवक की पहचान बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत विनरोध गांव निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है। विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने घर रजौन से भागलपुर काम के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद से उन्हें कुछ भी होश नहीं था।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नजदीकी थाने को दी। बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पिकअप वाहन और बाइक को जप्त किया और पिकअप चालक को हिरासत में लिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, और घटना की सूचना उसके परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दी गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
