


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक के पास देर रात हुआ हादसा, नींद की झपकी बनी वजह
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी हाईवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता से घायल चालक को क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह

सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना की मुख्य वजह ट्रक चालक को नींद आना बताया जा रहा है। आशंका है कि नींद की झपकी के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और खड़ी हाईवा में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा।

पुलिस ने जब्त किए दोनों वाहन, जांच जारी
परबत्ता थाना अध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायल चालक का इलाज जारी है और वह अब खतरे से बाहर है। ट्रक और हाईवा दोनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
