


स्कूटी सवार दो युवती बाल-बाल बची, हाइवा जप्त
नवगछिया। विक्रमशिला पहुंच पथ, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के गरैया के समीप बुधवार संध्या करीब 4:30 बजे हाइवा चालक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार ख़रीक की रहने वाली युवती चांदनी कुमारी और छोटी कुमारी दोनो भागलपुर से अपनी स्कूटी से घर ख़रीक जाने के दौरान गरैया के समीप सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर समीप ही मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी नवगछिया जीरोमाइल की ओर से भागलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने ओवरटेक करने के चक्कर मे विपरीत दिशा में जाकर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को रौंदते हुए सड़क किनारे पलटते पलटते, करीब 08 फिट गड्ढे में उतर गई।

वही स्कूटी के फरख्च्चे उड़ गए हैं। गलिमत रही कि दोनो युवती हाइवा की चपेट में नही आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हाइवा को जप्त कर लिया है। वही घायल हाइवा चालक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में था। हाइवा काफी तेज रफ्तार में थी। तेज रफ्तार के कारण स्कूटी को चपेट में लेने के बाद कई पेड़ो को तोड़ते हुए गड्ढे में जाकर रुकी। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा, हाइवा को जप्त कर लिया गया है। दोनो युवती सुरक्षित है। दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी थाना लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।

