


नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार के समीप एनएच-31 पर बुधवार की रात तेज रफ्तार के कारण एक बीसीएम ट्रक (संख्या बीआर 31 जीए 6412) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक को आंशिक चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी चालक को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने उसका उपचार किया। चालक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी रियाज आलम (पिता मराज उल हक) के रूप में हुई है।
चालक ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से पूर्णिया खाली बोरा पहुंचाने जा रहा था। नन्हकार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए अचानक सामने आ गया। सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में उसका ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।

बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक सुरक्षित है और उसे मामूली चोटें आई हैं।