


भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के मामलखा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पांच वर्षीय बच्चे आदित्य कुमार को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल आदित्य कुमार, गुड्डू कुमार का बेटा है। जानकारी के अनुसार, वह पिता को ढूंढने के लिए घर से बाहर निकला था और मेन रोड की ओर बढ़ रहा था, तभी घोघा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना को लेकर आदित्य की फुआ पिंकी देवी ने बताया कि बच्चे की मां तीन महीने पहले प्रेमी संग फरार हो गई थी। तब से वह अपने पिता गुड्डू कुमार के साथ रह रहा था। हादसे के समय पिता घर से बाहर थे, और आदित्य उन्हें ढूंढने निकला था, तभी यह घटना हो गई।
फिलहाल, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
