


नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 स्थित रूमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के दौरान एक बाइक सवार फिसल कर गिर पड़ा। उसी वक्त झंडापुर थाना के एसआई संजय पासवान संध्या गश्त पर निकले थे। उन्होंने बाइक सवार को उठाने के लिए अपनी पुलिस गाड़ी रोकी ही थी कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने पुलिस वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि गश्ती वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिछला दरवाजा चिपक गया। वाहन में एसआई संजय पासवान के साथ चार होमगार्ड जवान व एक ड्राइवर मौजूद थे। टक्कर में वाहन के पीछे बैठे होमगार्ड जवान चंदन कुमार को गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जो हादसे का मुख्य कारण बनी। टैंकर चालक की पहचान पूर्णिया जिले के मिरगंज निवासी आतीश कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
