एक कि डूबने से मौत, दो की किसी तरह बची जान
घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के महंत बाबा स्थान चौक का
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक समीप बने पोखर में सहोरी गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल सहित तीस फीट गहरे पानी मे चले गए जहां दो युवक किसी तरह पानी से निकलकर बाहर आए। वही तीसरे युवक की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक झंडापुर थाना क्षेत्र के सहोरी गांव निवासी नंदलाल सिंह के इकलौता पुत्र हर्ष कुमार उम्र 16 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार हर्ष कुमार इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था। इसी वर्ष नकछेदी कुमर उच्च विद्यालय झंडापुर से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था।
वह +2 उच्च विद्यालय जयरामपुर में इंटर प्रथम वर्ष की तैयारी कर रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हर्ष कुमार गांव के ही दो मित्र सोमेन कुमार पिता वासुदेव सिंह और दिव्यांश कुमार पिता विनय कुमार के साथ मैट्रिक की प्रोत्साहन राशी के लिए फॉर्म भरने पल्सर मोटरसाइकिल से बिहपुर बाजार जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल हर्ष चला रहा था। सोमेन बीच मे और दिव्यांश पीछे बैठे थे। मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी। तभी महंत बाबा स्थान चौक समीप बाएं तरफ मुड़ने के पहले 14 नम्बर सड़क को पार करते हुए सीधा मोटरसाइकिल सहित गहरे पानी मे चला गया। सोमेन औऱ दिव्यांश किसी तरह पानी से बाहर निकल गए लेकिन हर्ष मोटरसाइकिल सहित गहरे पानी मे समाकर डूब गया।
घटना के बाद मौके पर आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के परीजन रोते चिल्लाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इधर सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम के साथ बिहपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक घँटे की मसक्कत के बाद शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। बता दें कि मृतक के पिता रांची में रहकर मजदूरी करते हैं। हर्ष एक भाई एक बहन में छोटा था। घटना के बाद मां रवीना देवी, बहन नीतू कुमारी सहित घरवालों का रोरोकर बुरा हाल है। सभी दहाड़ मारकर रोते हैं। बिहपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि चचेरे भाई ने दिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार ने कहा, मृतक के परीजन को प्रक्रिया के तहत सरकारी सहायता राशी प्रदान की जाएगी।