

भागलपुर । भागलपुर जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया चौक पर एक फरवरी को तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घायल वृद्ध को धोरैया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दो फरवरी को उसकी मौत हो गई।

मृतक अपने परिवार का भरण-पोषण थैला सिलकर करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।