भागलपुर: सुल्तानगंज-देवघर मुख मार्ग पर जमुना मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के मोहम्मद चांद, मोहम्मद छोटू, और मोहम्मद अली अपने पिकअप वाहन से मुंगेर से संग्रामपुर जा रहे थे।
जमुना मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत संग्रामपुर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर एंबुलेंस की मदद से भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।