रंगरा – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिणी पंचायत जानी दास टोला वार्ड 9 , 10 ,11 ,जहाँ लगभग दो सौ घर गंगा कटाव के कारण पानी में समा गए आज भी कटाव जारी है कटाव के डर के मारे ग्रामीण घर खाली कर रहे हैं इसे देखने राजद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ जाकर कटाव क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया जहां कटाव पीड़ित की समस्याओं को सुना एवं समाधान करने की बात कही चीफ इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को.
स्थाई निदान हेतु निर्देश दिए पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी यादव से मिलकर बात करके कटाव पीड़ितों को अभिलंब पूर्णावास की समस्या का समाधान किया जाएगा. प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब तत्काल पूर्णावास राहत सामग्री में पानी, खाना ,पॉलिथीन की व्यवस्था किया जाय कटाव पीड़ित मलिक टोला ,मंडल टोला, अल्पसंख्यक टोला, आदि समाज के लोग पीड़ित है कटाव पीड़ित सुदामा मंडल ,दिनेश हरिजन ,प्रकाश डोम, मोहम्मद शबुर मंटू डोम,
समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने समस्या के समाधान अभिलंब करने की मांग की. मंदरौनी रिंग विगत वर्षों से कट जाने के बाद सधुआ, चापर मदरौनी ,सहोडा बनीमा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ राजद नेता शैलेश यादव, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, संजय मंडल, अशोक आलोक, सिकंदर मंडल, धर्मेंद्र यादव, महेश फौजी ,अशोक यादव ,पूनम झा, पवन कुमार उप प्रमुख ,हिमांशु यादव ,भोला मंडल मुखिया ,गणेश मंडल, रविंद्र महतो ,मोहम्मद कलाम आदि हजारों ग्रामीण शामिल थे.