


तेजस्वी पब्लिक स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी के संयोजन में किया गया । विद्यालय के छोटे बड़े बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय से सात ग्रुप ने भाग लिया, बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल खुलने के बाद पारितोषिक पुरस्कृत खूबसूरत और किया जायेगा। प्रतियोगिता में चंदन, प्रियांशु, प्रशांत, आयुश, दिव्यांशु, तेजस्वी, गौरव, अर्पित, अमरजीत, साक्षी, रूही, जयश्री, अंक, वैभव, अराध्या, उन्न्ती, ओमकार, हिमांशु एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिका गण मौजूद थे।
