नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गांव 14 नंबर रोड़ में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में ‘जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2’ का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा किया जा रहा है।
विद्यालय के कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार ने बताया कि सोमवार से प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतियोगिता के अंतर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। विद्यालय प्रशासन और जीएस न्यूज़ टीम प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है।