नवगछिया। गोसाई गांव 14 नंबर रोड स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना की गई। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस पावन अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसकी विधिवत पूजा-अर्चना विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने की।
पूजा समारोह में विद्यालय की निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी, प्रशासक नितिन कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने मां शारदे की आराधना कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूजन कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की वंदना, हवन और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय में ज्ञान और विद्या की देवी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया गया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सरस्वती पूजा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह बच्चों को ज्ञान, अनुशासन और संस्कृति की ओर प्रेरित करने का एक अवसर भी है। मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा, जिसमें पूरे विद्यालय परिवार की सहभागिता रहेगी।
पूरे आयोजन में शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय परिसर में भक्ति गीतों की गूंज रही, और सभी ने मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।