नवगछिया : 14 जनवरी 2024
राजद प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार की महागठबंधन सरकार ने मात्र 70 दिनों के अंदर 2 लाख 16 हजार 359 नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर अभूतपूर्व व ऐतिहासिक काम किया है। जिसमें भागलपुर जिला के 6 हजार से अधिक नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नीतीश- तेजस्वी की सरकार ने सौंपने का काम किया।
श्री यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया था। वो आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। बिहार की महागठबंधन सरकार ने 17 महीने में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां राज्य के युवाओं को मुहैया करा दी है। 2025 तक और 5 लाख सरकारी नौकरियां मुहैया कराई जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि देश मे पहली बार बिहार प्रदेश ने जाति आधारित गणना कराई। अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 75% लागू किया गया। साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला लिया। बिहार सरकार ने तालीमी मरकज, शिक्षा मित्र और टोला सेवकों का मानदेय दोगुना किया। मतलब नीतीश-तेजस्वी की बिहार सरकार लगातार जनहित में ऐतिहासिक काम कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हर वर्ष दो करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन किए गए वायदे जुमला साबित हुआ। भाजपा को जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। भाजपा सिर्फ वोट के लिए लोगों को भावनात्मक नारों के सहारे दिग्भ्रमित करते रहते हैं। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा मुद्दों की बात करने के बदले लोगों को मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है। भाजपा के झूठे वादे का हिसाब आगामी लोकसभा चुनाव में लेने के लिए जनता तैयार बैठी हैं ।