


नवगछिया गोलीकांड का जिक्र कर बोले- अपराधियों का बोलबाला, सरकार भ्रष्टाचारियों के शिकंजे में
नवगछिया : बिहार में अपराध और प्रशासनिक स्थिति को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हाल ही में नवगछिया के जगतपुर गांव में हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है और सरकार भ्रष्टाचारियों के शिकंजे में फंसी हुई है।

जगतपुर गोलीकांड का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नवगछिया के जगतपुर गांव में हुई गोलीबारी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यहां पानी के विवाद को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के भांजे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी में बदल गया। इस घटना में अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें छोटे भाई विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि मंझला भाई जयजीत यादव और उनकी मां मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।

सोशल मीडिया पर तेजस्वी का वार
तेजस्वी यादव ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा—
“कितनी हत्याएं गिनाएं और किसे गिनाएं? बिहार में भ्रष्ट व रिटायर्ड अधिकारियों और चंद नेताओं का एक शातिर गिरोह सरकार चला रहा है। प्रशासनिक अराजकता अपने चरम पर है। चहुंओर भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है।”
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार जनता को झूठे वादों में उलझाकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रही है।
“मंगलराज” की सच्चाई सबके सामने – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रमाणित “मंगलराज” पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से अविलंब अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
