


नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को पूर्णिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद पटना लौटते समय बिहपुर के एक रेस्टॉरेंट में रुके। वहां उन्होंने स्थानीय राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
इस दौरान नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान के नेतृत्व में और जिला उपाध्यक्ष छतीश यादव के द्वारा तेजस्वी यादव को बुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

नेता प्रतिपक्ष ने नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी करने का मंत्र दिया। उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने और सभी बूथों को सांगठनिक रूप से मजबूत करने का आह्वान किया।
बैठक के बाद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान और उपाध्यक्ष छतीश यादव ने बताया कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव सत्र 2025-28 के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में खगड़िया जिले के अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा को मनोनीत किया गया है, जबकि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तारापुर विस के पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार साह होंगे।
आगामी 26 मार्च को नवगछिया राजद जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक होगी, जिसमें पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
