विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा संबोधन करते हुए राष्ट्र के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐ दी साथ ही देश के स्वर्णिम भविष्य कि कामना कि। साथ ही विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संबोधन कर छात्र-छात्रों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया तथा राष्ट्रीय पर्व का शुभकामनाऐं दी । विद्यालय से हर्षोल्लास के साथ निकाली गई प्रभातफेरी। बच्चों मे देशभक्ति के भावना को बढ़वा देने के लिए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । जिनमें कुछ छात्रों के नाम क्रमशः साक्षी,जयश्री,सारिका,रूही,हिमांशु, वैभव,अंजली,मिनाक्षी,रूद्राक्ष,अंकुश,मुस्कान,शाम्भवी,वैष्णवी,खुशी,श्रेया, तेजस्वी राज,आशीष,अमरजीत,
अर्पित,गौरव हैं।