


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सी.पी.एन. चौधरी, निदेशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रबंधक नितिन कुमार और सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य बच्चों के सतत्-व्यापक मूल्यांकन और उनके सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना था। प्रधानाध्यापक सी.पी.एन. चौधरी ने अभिभावकों का भव्य स्वागत और अभिवादन कर बैठक की शुरुआत की।

बैठक में अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा, प्रदर्शन और भविष्य को लेकर अपने विचार रखने का अवसर दिया गया। शिक्षकों ने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट साझा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए बच्चों की बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए। प्रबंधन ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
