भागलपुर: तेजस्वी पब्लिक स्कूल, 14 नंबर तेतरी रोड में 3 फरवरी 2025 को मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना हर्षोल्लास के साथ की जाएगी। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की निदेशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रबंधक सह प्रधानाध्यापक सी.पी.एन चौधरी, और प्रशासक नितिन कुमार की उपस्थिति में पूजा, भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
मां शारदे की आशीर्वाद से इस वर्ष विद्यालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि अब तक 100 बच्चों का नामांकन हो चुका है। इसके साथ ही 4 फरवरी को 101 बच्चों का निःशुल्क नामांकन भी किया जाएगा। इस खास आयोजन में सभी अभिभावकों को सदर आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने के लिए विशेष पूजा और कीर्तन आयोजित किए जाएंगे, जिससे सभी उपस्थित लोग मां शारदे के आशीर्वाद से अभिभूत होंगे।
विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की है, और सभी अभिभावकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।