रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज के टेक्नोविजन इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण में लायंस क्वेस्ट इन इन्डिया प्रोग्राम संचालन के लायंस क्लब के द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किये गए।इस कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार,लायंस क्लब के सदस्य मनोज जादुका,प्रोग्राम संचालक मेडम मणिषा कुमारी, टेक्नोभीजन स्कूल के प्रार्चाय डॉ.आलोक दिपक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किये गए।
कार्यक्रम के दौरान टेक्नोभीजन स्कूल के शिक्षकों द्वारा लायंस क्लब के अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किये।इस कार्यक्रम मे लायंस क्लब के प्रोग्राम संचालक मेडम मणिषा कुमारी ने शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को छात्र एंव छात्राओं के पढाई के साथ साथ स्वास्थ्य के बारे मे विस्तार से बताते हुए सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिये।ताकि छात्र एंव छात्राओं कि भविष्य उज्जवल हो सके।इस दौरान लायंस क्लब के टीम एंव टेक्नोभीजन स्कूल के शिक्षक सौरभ कुमार, सुमन कुमार, मैडम प्रवीण ,अनुरंजन कुमार, सलील, साबिया,सहित इत्यादि शिक्षक मौजुद थे।