तेलघी स्थित बीआरसी कार्यालय में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कार्यालय का मुख्य द्वार पूरी तरह सुरक्षित है। जिसके कारण आशंका है कि चोरों ने छत के रास्ते अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सबसे पहले बीईओ ऑफिस के ताले को तोड़कर अंदर घुसा एवं अंदर में रखे गोदरेज को तोड़ कर उसमें रखे चाबी के गुच्छे लेकर सभी कार्यालय का ताला खोलकर अंदर घुसा और गोदरेज, ट्रंक (बड़ा बक्सा) समेत अन्य जगहों पर रखे सभी कागजातों को क्षत-विक्षप्त कर दिया है।
चोरों ने जिस आरी-पत्ती से बीईओ कार्यालय का ताला को काटा, वह पत्ती भी कार्यालय में छोड़ दिया है। चोरों ने जिस चिर-परिचित अंदाज में घटना को अंजाम दिया, इसको लेकर तरह-तरह के सवाल खड़ा हो रहे हैं। चोरों को कैसे पता था कि बीईओ के कार्यालय में अन्य कमरे का चाबी का गुच्छा रखा था। ऐसे ढेरों सवाल हैं, जो कई बातों का संकेत दे रहे हैं। वहीं, बीआरपी कृष्ण कुमार विद्यार्थी ने बताया कि कौन-कौन सा कागजात की चोरी हुई है, इसका आकलन अबतक नहीं किया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच के बाद चोरी हुई कागजातों का आकलन किया जाएगा।