


नारायणपुर : प्रखंड के बालाहा एनएच 31पर सोमवार के सुबह मड़वा से आ रहे सतीशनगर निवासी बाइक सवार चंदन कुमार व ब्रजेश कुमार को नारायणपुर के तरफ से जा रहे टेम्पू के घक्के से दोनों जख्मी हो गया .दोनों जख्मी को ग्रामीण ने निजी क्लिनिक में इलाज करवाया जहाँ डाक्टर ने बाताया कि दोनों को मामूली चोट आया था दोनों युवक को घर भेज दिया गया.
