


नारायणपुर :-प्रखंड के एनएच 31पर नगरपारा पम्प के समीप संध्या के छः बजे टेम्पू चालक ने बाइक सवार मुंगेर निवासी ध्रुव कुमार के बाइक सवार को ठोकर मारा जिसमें कि युवक घायल हो गया. जिसे ग्रामीण ने निजी क्लिनिक में इलाज करवया .डाक्टर ने बताया कि मामूली चोट आया इलाज के बाद युवक को छोड़ दिया गया . ध्रुव कुमार अपने बहन मानसी से नवगछिया आईडीआई बेंक ज्वाइनिंग सोमवार को करने के लिए जा रहा था. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है.
