


नारायणपुर : प्रखंड के नवोदय चौक एन एच 31 सङक पर सोमवार मङवा ब्रजलेश्वर धाम से लौट रहे टैम्पु व कंटेनर में टक्कर हुआ. टैम्पु सवार खगङिया जिले बीरबास निवासी दीपक कुमार घायल हुआ. जिसको ग्रामीण के सहयोग से निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहाँ डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया.कंटेनर खगङिया के तरफ से नवगछिया की ओर जा रहा था. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया मामले की जानकारी मिला है.
