


तेतरी में गणेश उत्सव के तीसरे दिन हुआ भजन संध्या का आयोजन
नवगछिया के तेतरी में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर लगातार 16 वर्ष गणपति पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है वही गणेश पूजन उत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को दिन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ वहीं संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया गया । भजन संध्या में अतुल म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गणपति बप्पा मोरिया के भजनों की प्रस्तुति हुई । मौके पर स्थानीय गायक कलाकार अतुल द्वारा तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ..

गणपति बप्पा मोरिया …. सिद्ध करना मेरे काज … जैसे दर्जनों भजनों की प्रस्तुति हुई जिसमें कई दर्जन की संख्या में उपस्थित महिला व पुरुष भक्तों ने भक्ति भाव में विभोर होकर गणपति की आराधना की . वही मौके पर पूजन स्थल पर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार 16 वर्षों से गणपति बप्पा की पूजा उनके दरवाजे पर की जा रही है यह हमारे गांव और हमारे समाज के लिए एक बहुत बड़ा आयोजन है इसके लिए पूरे वर्ष इंतजार करते हैं.

और गणपति पूजा में पूरे परिवार के लोग एक साथ मिलजुल कर पूजा आराधना करते हैं । चार दिवस के इस महोत्सव का समापन आज शुक्रवार को होगा जहां विसर्जन पूजन के बाद गणपति बप्पा मोरिया की प्रतिमा को तेतरी गांव घूमनेवाला के बाद स्थानीय कलबलिया धार में विसर्जन कर दिया जाएगा ।वहीं गणेश पूजन कार्यक्रम स्थल पर महेश प्रसाद सिंह, शंकर कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, कन्हैया कुमार झा, बम बम सिंह, अमित कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित थे ।

