


नवगछिया के तेतरी जीरो माइल स्थित माँ दुर्गा स्वीट्स एंड नमकीन में गुरुवार संध्या भीषण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग लगने की वजह होटल में सब्जी बनाने के दौरान उठी लपटें बताई जा रही है, जिसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना का विवरण:
दुकानदार मनीष कुमार के अनुसार, दुकान में अचानक आग लगने से वहां रखे खाद्य पदार्थ, फर्नीचर, फ्रिज, काउंटर और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी घबरा गए और स्थिति को संभालने का प्रयास करने लगे।

दमकल की त्वरित कार्रवाई:
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियाँ मौके पर पहुंची, जिसमें पाँच बड़ी और एक छोटी गाड़ी शामिल थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर नियंत्रण पाने में काफी समय लग गया, जिससे दुकान में रखा अधिकतर सामान जलकर नष्ट हो गया।
लाखों का नुकसान:

दुकानदार मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना में करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे नमकीन, मिठाइयाँ, बेकरी आइटम, फ्रीजर और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी । वहीं दुकानदार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।