


नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पथ पर तेतरी चौक के समीप एक कार ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा है. घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को कार सवार ने ही मयागंज अस्पताल पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी. जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर सड़क हादसे आम हो गए हैं. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहां पर स्पीड ब्रेकर देने की जरूरत है.
