


नवगछिया के तेतरी चौक पर दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों द्वारा घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी मिली है कि दोनों मोटरसाइकिल चालक विपरीत दिशा से आ रहे थे और चौक के पास दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक पर चारों तरफ से वाहनों की अत्यधिक आवाजाही होती है. किसी भी प्रकार का स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण अक्सर यहां पर घटनाएं हो रही है.
