

नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान प्रांगण में 26 से तीन मार्च तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. कथावाचक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा के मर्मज्ञ आचार्य डॉ भारत भूषण महाराज होंगे. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 26 फरवरी को होगा. दो बजे अपराह्न से संध्या 7 बजे तक आचार्य विशेष पूजा पाठ वैदिक पद्धति से इलाहाबाद के विद्वान पंडितों द्वारा 26 फरवरी से तीन मार्च तक सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक प्रतिदिन होगा. आयोजनकर्ता चंद्रभूषण कुमार, जयप्रकाश महंत, अरुण राय, रमाकांत राय, टुनटुन मास्टर, मिथिलेश कुमार, गोपाल कुमार थे.
