- एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त
नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में एक पुराना सिम्मर का पेड़ एक फर्नीचर दुकान पर गिर जाने से दुकानदार और एक बढ़ई मिस्त्री घायल हो गए. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभियान निवासी बढ़ई मिस्त्री संजीव कुमार शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं. उनका सर फूट गया है तो दूसरी तरफ दुकान के मालिक के रमेश प्रसाद शर्मा को भी आंशिक चोटें आई हैं. पेड़ के नीचे दबने से रमेश प्रसाद शर्मा की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना मंगलवार सुबह 10:00 से 11:00 के बीच की है. बारिश हो रही थी और हवा भी उतना जोरदार ना था. इसी बीच एकाएक सिमर का बड़ा पेड़ गिरने लगा तो लोग हल्ला करने लगे. लेकिन तब तक पेड़ जमीन पर आ गया था और रमेश प्रसाद शर्मा की बाइक और दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. मालूम हो कि तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में ठीक एक दिन पहले भयानक आग लगी की घटना सामने आई थी जिसमें 23 फर्नीचर दुकानदारों के दुकान जल गए थे और करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया था.
आग लगी में रमेश प्रसाद शर्मा का दुकान बाल-बाल बच गया था लेकिन पेड़ गिरने से उनका दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. अब तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोग इसे दैवीय प्रकोप कह रहे हैं. हालांकि बुद्धिजीवियों ने इस बात का खंडन करते हुए कहा यह महज संयोग मात्र है कि आग लगी के एक दिन बाद सिमर का पेड़ गिर गया. सिम्मर पेड़ गिर जाने की सूचना मितेश कुमार रंजन ने वन विभाग को दी है.