5
(1)
  • फायर ब्रिगेड की टीम ने किया आग पर काबू
  • सोमवार अहले सुबह तीन बजे की है घटना
  • आग लगी में हुआ है करोड़ों रुपये का नुकसान

नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान परिसर में सोमवार को अहले सुबह तीन बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 23 फर्नीचर के दुकान जल कर राख हो गए. आग लगी में सभी दुकानों में रखा फर्नीचर जल कर पूरी तरह से राख हो गए. कुल मिला कर करोड़ों रुपये के फर्नीचर जल जाने की बात कही गयी है. पीड़ित कुल 23 फर्नीचर व्यवसायियों ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे कर मुआवजा देने की मांग की है. इधर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि आग कब लगी उनलोगों को कुछ पता नहीं है. लेकिन तीन बजे सुबह आंख खुली तो देखा कि एक साथ कई दुकान धू धू कर जल रहे हैं. फिर देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल हो गया. अग्नि की लौ इतनी प्रचंड थी कि मिनट दर मिनट नए दुकान इसके चपेट में आ जा रहे थे.

दुकानों पर सो रहे लोग जान बचा कर भाग रहे थे तो कोई अपने परिजनों को सकुशल निकालने के लिए जद्दोजहद करने लग रहा था. स्थानीय लोगों ने मौके से ही तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. करीब साढ़े तीन बजे पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू किया. फायर ब्रिगेड के कमांडेन्ट हरेंद्र कुमार सिंह खुद मोर्चा संभाल रहे थे. आग लगी के दौरान कई छोटे रसोई गैस के सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग की स्थिति और भयावह हो गयी थी. सुबह दिन साफ होने तक पीड़ित परिवारों का सब कुछ बर्बाद हो गया था. कई दुकानदारों के घर के सदस्य स्थल पर रोते हुए देखे गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर परवत्ता पुलिस और नवगछिया पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे. इधर नवगछिया अंचल द्वारा हुई क्षति का आकलन नवगछिया के राजस्व कर्मचारी द्वारा कराया गया है. जबकि नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली है.

इन लोगों का दुकान जल कर हुआ राख

आगलगी में विनोद शर्मा का 450,000 रुपये, बबलू शर्मा का 3,60,000 रुपये, नवीन शर्मा का 3,75000 रुपये, दुलारचंद्र शर्मा का 3 लाख रुपये, पिंटू शर्मा का तीन लाख रुपये, धीरज शर्मा का 3,50,000 रुपये, रवि शर्मा का तीन लाख रुपये, विकास शर्मा का 3,90,000 रुपये, बबलू शर्मा का 2,50,000 रुपये, सुमन कुमर, 2,50,000 रुपये, विनोद शर्मा 3,20,000 रुपया, मनोज शर्मा 3,15,000 रुपये, बिंदेश्वरी शर्मा का तीन लाख रुपये, अमित शर्मा का 3,50,000 रुपये, विजय शर्मा 3,90,000 रुपये, नीरज शर्मा 3,75,0000 रुपये, यदुनंदन मिस्त्री 2,70,0000 रुपया, राजेश मिस्त्री तीन करोड़ रुपया, बिहारी कुमार मिस्त्री 3,20,0000 रुपया, संतोष कुमार 28 लाख रुपया, नीलेश शर्मा तीन लाख रुपया, मणिकांत शर्मा चार लाख रुपये, हिमांशु शर्मा 405000 रुपये मूल्य का फर्नीचर का सामान जल कर राख हो गया है.

100 मीटर दूर में भी लोगों को हो रहा था असहनीय गर्मी का एहसास

मितेश कुमार रंजन ने कहा कि आग लगी के दौरान अग्नि की लौ इतनी प्रचंड थी कि कोई व्यवस्था नहीं है ग्रामीण कुछ भी कर पाने में सक्षम नहीं था. आग लगी 100 मीटर दूर तक असहनीय गर्मी का एहसास हो रहा था और वे लोग नजदीक भी नहीं सट पा रहे थे. सूचना के कुछ देर बाद छोटा दमकल भेजा गया था जिससे कुछ भी ना हो सका, फिर कुछ देर बाद बड़ा दमकल और फायर ब्रिगेड टीम के कई सदस्य मौके पर पहुंचे और एक घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किया था. अभिया बाजार के पिंटू शर्मा की पत्नी ममता देवी फूट फूट कर रो रही थी, उसने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ दुकान पर ही रहती थी. आग लगी में डेढ़ लाख की नगदी, जेवर और सभी सामान जल कर राख हो गए. महेशखूंट के दुलारचंद्र शर्मा ने कहा कि वह पूरी तरह से तबाह हो गया है. आगे वह कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेगा, यह मुश्किल लग रहा है. बिदो शर्मा ने कहा कि तेतरी दुर्गा स्थान में शादी हो रही थी. आग लगने के बाद बारातियों ने ही उनलोगों को जगाया तो वे लोग पहले बच्चों को लेकर भागे. अभिया के सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि चार लाख रुपये के लकड़ी की खरीददारी की थी, ऑर्डर पर एक दीवान पलंग भी बनाया था, सब राख हो गया है. राजेश कुमार ने बताया कि वे लोग तीन भाई मिल कर व्यवसाय करते हैं. 25 से 30 पलंग के अलावा उनके दुकान में कीमती लड़कियां थी. सब कुछ जल गया. जब आग लगी तो अपने घर पर थे. मौके पर पहुंचे तो कुछ भी बचाना संभव न था.

फायर ब्रिगेड के कमांडेन्ट ने कहा

फायर ब्रिगेड के कमांडेन्ट हरेंद्र कुमार ने कहा कि आग भयावह थी लेकिन उनके जवानों ने करीब तीन घंटे तक लागतार प्रयास कर आग पर काबू किया गया. भागलपुर से भी दो दमकल बुलाया गया था.

स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग

लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. श्री भागत ने कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है, सभी छोटे दुकानदार हैं. अगर इनलोगों को मुआवजा नहीं मिला तो ये लोग सड़क पर आ जाएंगे. भाजपा नवगछिया ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, मुकेश राणा, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है.

नहीं मिलेगा मुआवजा – एसडीओ

नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि दुकानों में आग लगी थी. अगर दुकानदारों ने बीमा कराया होगा तो अवश्य उन्हें लाभ होगा लेकिन दुकान में क्षति होने पर आपदा के तहत किसी भी प्रकार का मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है. श्री कुमार ने कहा कि दुखद घटना है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: