


नवगछिया थाना के तेतरी जिरोमाइल में चोर ने दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। बताया गया कि रात्रि के दो बजे रंजीत राम के किराना दुकान में चोरी किया। दुकान से 74 सौ रूपया नकद, सरसो तेल तीन डब्बा, दालमोट, अरहर का दाल सहित 22 हजार रूपये का समान चोरी कर लिया। वहीं घनश्याम झा के चाय की दुकान में चोरी किया। दुकान से गैस सिलेंडर, चुल्हा, चायपत्ती, 12 सौ रूपये की चोरी कर लिया। चोर भागते समय हवा में गोली भी फायर किया। घटना स्थल के पास से एक मोबाइल, चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया। इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

