नवगछिया : तेतरी के संजीव कुमार सिंह की पत्नी रीता देवी ने राज्य निर्वाचन आयोग पर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करने का आरोप लगायी है. उसने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. आवेदन के अनुसार सीडब्ल्यूजेसी संख्या 17533/23 के आदेश का उल्लंघन करके आप न केवल न्यायिक प्रणाली का अनादर कर रहे हैं, बल्कि न्यायालय की अवमानना अधिनियम 1971 के तहत व्यक्तिगत क्षमता में अवमानना के लिए उत्तरदायी हैं. माननीय उच्च न्यायालय पटना ने 12 दिसंबर को मेरे रिट पर सुनवाई करते हुए कहा था कि पंचायत समिति,
प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 का चुनाव वर्तमान में चल रहे उपचुनाव के साथ कराया जाता है. दुर्भाग्य से आप इस मामले में सोये हैं. मेरे मामले में पारित उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं. आपको हर हाल में प्रक्रिया में तेजी लानी है. चार दिसंबर की शर्तों के तहत उक्त निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराना है. दुर्भाग्य से मेरे पास माननीय पटना उच्च न्यायालय के समक्ष आपके और अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ अदालत की अवमानना का आवेदन दायर करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि सीडब्ल्यूजेसीसी संख्या 17533/23 में पारित आदेश को लागू करें.