नवगछिया : शादी के 20 दिन भी नहीं बीते की कदवा की एक नवविवाहिता पत्नी ने अपनें पति को तेतरी दुर्गा मंदिर घुमाने के बहाने धोखा देकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि- कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र संतोष कुमार का शादी बीते 3 जुलाई को घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय निवासी मुनीलाल मंडल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी से हुई थी. शादी के बाद लक्ष्मी अपने मायके पक्कीसराय जाकर पति के साथ तीन-चार दिन रही उसके बाद पुनः दोनों अपना घर कंचनपुर कदवा आ गए.
नव विवाहिता के पति संतोष कुमार ने बताया कि- मायके से आने के 7-8 दिन बाद हीं फिर लक्ष्मी ने मायके जाने का दबाव बनाने लगी. नहीं जाने की बात कहने पर फिर बोली कि- मन नहीं लग रहा है. मुझे तेतरी दुर्गा मंदिर घुमने जाना है तो हम दोनों पति पत्नी गत 22 जुलाई शनिवार को शाम करीब 04:00 बजे मंदिर के लिए निकले. रास्ते में एक मोबाइल नंबर -8252739301 से कॉल आया. जिससे पत्नी ने बात की. पहले भी उस नंबर पर बात करती थी. पत्नी से पूछने पर वह अपना भाई होने की बात बता देती थी. दोनों ने मंदिर पहुंच कर पूजा की.
उसके बाद नाश्ता करने की फरमाइश पर दोनों ने लिट्टी समोसे खाए. पुनः लक्ष्मी ने कहा कि- अब भूजा और पानी लाइए. पत्नी को गेट के पास छोड़ कर भूंजा पानी लाने गया. जब लेकर आया तो पत्नी को उस जगह नहीं देखा. मंदिर के चारों ओर खोजा कहीं नहीं मिली. उसके बाद वापस घर आ गया. घर आकर देखे तो घर से जेबर और पैसे भी गायब थे. इसकी सूचना लक्ष्मी के मां बाप को दिया तो वे लोग भी बोले कि लक्ष्मी यहां नहीं आई है. उक्त बातों को लेकर संतोष कुमार ने नवगछिया थाना में एक लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की माँग की है ।
बीते 3 जुलाई को हुई थी शादी, भाई बता कर दुसरे लड़के से फोन पर करती थी बात