


नवगछिया थाना पुलिस ने तेतरी से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना को सूचना मिली कि तेतरी स्थित काली मंदिर के पास दो व्यक्ति घूम-घूम कर स्मैक बेच रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवगछिया थाना सशस्त्र बल के साथ तेतरी स्थित काली मंदिर के पास पहुंचे तो पुलिस को देख दो व्यक्ति भागने लगा. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान तेतरी निवासी आशीष कुमार के रूप में हुयी है. पुलिस के तलाशी लेने पर उसके पास से एल्युमिनियम फॉयल पेपर में पैक कुल 30 पैकेट जिसका वजन-2.91 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया गया. पूछताछ करने पर फरार आरोपित की पहचान पकरा निवासी अंकित कुमार के रूप में किया गया. गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह बाहर से अवैध स्मैक लाता है और हम दोनों मिलकर बेचते हैं.

