5
(1)

बिहपुर:शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के रामजनाकी ठाकुरबाड़ी में सभी पंचायतों आरएसएस स्वयंसेवको,ग्रामीण गणमान्य व र्धर्माबलंबियाें की बैठक हुई।आरएसएस के जिला कार्यवाहक विरेंद्र जी की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के प्रखंड संयोजक महंत नवलकिशोर दास ने किया।इस बैठक में जिला पालक प्रो.भोला कुंवर,बिहपुर खंड संघ चालक प्रो.धनंजय मिश्रा,प्रखंड सह संयोजक उमेश पोद्दार आदि समेत सभी पंचायतों आरएसएस स्वंयंसेवको,ग्रामीण गणमान्य व धर्माबलंबियाें उपस्थित थे।बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को.

श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत कलश व आमंत्रण पत्रक के वितरण करने व 22 को दीपोत्सव मनाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई।जिसमें बताया गया कि तीन जनवरी को ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा के सभी पंचायतों में पूजित अक्षत कलश संबधित पंचायतों के संयोजक की नेतृत्व में पहुंचेगा।जहां उक्त पंचायतों के मंदिर में अक्षत कलश रखा जाएगा।जिसके बाद पंचायत संयोजक के अगवाई में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक देने का काम करेगें।महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को बिहपुर में सभी लोग दीवाली मनाएगें।घरों के साथ साथ अपने निकटतम मंदिरों की भी सजावट कर वहां दीया जलाएगें।महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों में कीर्तन,भजन,रामधुन,शिवधुन व विशेष पूजन आदि होगा।साथ ही मंदिरों व विशेष स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण भी कराया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: