


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना ठाकुरजी कचहरी टोला में अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपित ठाकुरजी कचहरी टोला के गौरव कुमार, विकास कुमार है. दोनों आफरार चल रहे हैं. दोनों के विरुद्ध नवगछिया न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया था. कदवा थाना की पुलिस ने दोनों के घर गाजा बाजा के साथ इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने परिवार को लोगों को बताया कि आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसके घर को कुर्क किया जायेगा.

