- ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने शुरू कराया बचाव कार्य
नवगछिया – नवगछिया के कदवा स्थित ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी नदी ने रौद्र रूप घारण कर लिया है. पिछले दो दिनों से जारी कटाव में ग्यारह घर कटाव के एकदम मुहाने पर आ गए हैं. सभी आठ परिवार अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर देर शाम तक सुरक्षित ठिकाने की तलाश में थे. जबकि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल संसाधन विभाग ने स्थल पर कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाया है. गांव के संजय सिंह, पप्पू सिंह, अमित सिंह, चंदन सिंह, बबलू सिंह, मकुन सिंह, जागो सिंह, प्रकाश सिंह, जागो सिंह, मिथलेश सिंह, कुमोद सिंह ने अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं.
जानकारी मिली है कि ठाकुर जी कचहरी टोला में करीब 200 मीटर तक कटाव अत्यधिक प्रभावी है जबकि भरोसा सिंह टोला, कंचनपुर कदवा, पर भी कोसी की कुदृष्टि है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है और विभाग के पदाधिकारियों और कार्य कर रहे लोगों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर यहां पर जल्द से जल्द कटाव को नहीं रोका गया तो यहां पर अगले पांच से दस दिन में करीब एक हजार परिवार बेघर हो जायेगें और करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित होगी.
कटाव के भयानक रूप देखते हुए कामरेड गौरीशंकर, रामदेव सिंह और निरंजन जी ने मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया है. गौरीशंकर राय ने कहा कि कटाव पिछले साल भी प्रभावी था, लेकिन इस बार किसी तरह का ठोस कार्य नहीं किया गया. जिससे लोग बेघर हो रहे हैं. इस बार न तो बोरे का स्टॉक किया गया था और न ही कोई तैयारी. श्री राय ने बेघर हुए लोगों को समुचित मुआवजा और तात्कालिक आवास की व्यवास्था करने की मांग है. इधर जिला पार्षद नंदनी सरकार ने स्थल का जायजा लेकर पदाधिकारियों को युद्ध स्तर पर कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्थिति विकराल है, जल संसाधन विभाग को संजीदगी से कार्य करना होगा.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने कहा कि कटाव प्रभावी क्षेत्र में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है, जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया जाएगा.