नवगछिया एसपी ने बताया कि पुलिस जिला नवगछिया के अलग-अलग थाना स्तर पर अवैध शराब के कारोबार के साथ-साथ देसी शराब तैयार करने के मामले में थाना स्तर पर ड्रोन से नजर रखा जा रहा है जिसमें गोपालपुर सहित अन्य थाने में भी शराब की बरामदगी हुई है।
दियारा में फसल को लेकर के अपराधियों की रंगदारी नहीं चलेगी इसके लिए दियारा क्षेत्र में फसल तैयारी को लेकर घुड़सवार दस्ता भी नवगछिया में कैंप कर रहा है एसपी ने कहा कि किसी भी किसान को कहीं पर कोई परेशानी हो थाना स्तर से लेकर के मेरे कार्यालय में पहुंचकर जानकारी दें जिनका कागजात होगा उन्हीं का फसल होगा ऐसे थाना स्तर पर शनिवार एवं अनुमंडल स्तर पर बुधवार को कैंप लगा कर के निष्पादन किया जा रहा है।
एसपी ने कहा कि भागलपूर की घटना को लेकर सभी थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टरन को सचेत कर दिया गया है।उन्हने कहा कि घटना नही घटे लेकिन अवैध कार्यो की सूचना पर कठोर करवाई किं जयेगी। उन्हौने होली पर शराब को लेकर विशेष छापेमारीं अभियान चलाने का निर्देश दिया है।मौकेपर एसडीपीओ दिलीप कुमार,इंस्पेक्टर भारत भूषण,मार्कण्डेय सिंह,अमर विश्वास सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।ग़ैरक़ानूनी कार्यो की सूचना पर थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई