


नवगछिया – थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने 2.670 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी वेस्ट बंगाल के कूच बिहार जिले माथा भंगा थाना के भेरबीडी मनाबाड़ी निवासी सुशांत सरकार है. आरपीएफ पोस्ट नवगछिया के इंचार्ज इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि बरामद गांजा का मूल्य ₹13350 अनुमानित हैं. गिरफ्तार आरोपी को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया गया है.
